PATNA : एक ओर जहां पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले पर जदयू के मंत्री ने बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. इसका निर्णय राष्ट्रीय जनता दल के लोग लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि, हर चीज की प्रक्रिया होती है, धैर्य रखिए सब कुछ सामने होगा. दरअसल, आज जदयू के प्रदेश कार्यालय में बिहार के तमाम जिलों से कार्यकर्ता जुटे थे.
उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. वहीं, इस दौरान जदयू कोटे से सूबे के मंत्री जयंत राज ने कहा कि, पार्टी गाइडलाइन्स से खिलाफ बयान देने पर राजद के द्वारा जो कदम उठाया गया है, वह सराहनीय है. मैं इसका समर्थन करता हूं. बता दें कि, कल ही राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से जारी किया गया है.
जिसमें सीधे तौर पर कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको या कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. उनके संज्ञान में आया है कि एक बार पुनः अपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया। आपके आपत्तिजनक बयान देश प्रदेश और राजद के बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं और इस वजह से यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल के संविधान की धारा 33 के नियम 22 के तहत 15 दिनों के अंदर आप स्पष्टीकरण दें कि, क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट