PATNA : बिहार की सियासत में लगातार उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह को लेकर तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी के नेता लगातार दोनों पर हमलावर हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि, सुधाकर सिंह एक मोहरा है. असली चेहरा तो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव है.
साथ ही यह भी कहा कि, सरकार शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई करने से बच रही है. सरकार शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई करना नहीं चाहती है. बिहार में दो महाठग की सरकार चल रही है. सुधाकर सिंह को नोटिस सीएम नीतीश कुमार ने दबाव देकर है. वहीं, कल RJD कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा था कि, सेना पर हमला बीजेपी करवाती है. जिसको लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि, जो मंत्री सेना का सम्मान करते हैं, कानून व्यवस्था का कद्र करते हैं और कानून व्यवस्था के सम्मान में वह अपने आप को समर्पित रखते हैं, उनके व्यक्तित्व पर कोई स्टेटमेंट देने की जरूरत है क्या।
इसके साथ ही इस दौरान विजय सिन्हा ने पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को केंद्रीय चयन के अध्यक्ष बनाये जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि, गड़बड़ी को छुपाने के लिए इस तरह की नियुक्ति की जा रही है. एसपी आदित्य कुमार पर कार्रवाई हुई लेकिन डीजीपी रहते पैरवी लेने वाले को सरकार द्वारा बड़े पद पर बैठाया जा रहा है. लेकिन, जनता स्बकुछ समझ रही है. बता दें कि, इस दौरान विजय सिन्हा बिहार सरकार पर पूरी तरह हमलावर दिखे. तमाम मुद्दों को उठाते उन्होंने बिहार सरकार पर तंज कसा.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट