PATNA : 14 और 15 फरवरी को मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लेकिन, अभी भी मकर संक्रांति की धूम राजधानी पटना में देखी जा रही है. दरअसल, पटना के फुलवारीशरीफ में ‘दही खाओ इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन सुधा की तरफ से किया गया था. वहीं, इस कार्यक्रम में विभिन्न जिले से प्रतिभागियों ने जोर-शोर से हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को 3 मिनट का समय दिया गया था. 3 मिनट में जो भी प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा दही खाएंगे, उन्हें इनाम दिया जायेगा. बता दें कि, इस कार्यक्रम के शुरू होते ही सभी प्रतिभागी दही-चूड़े पर टूट पड़े. सभी प्रतिभागियों ने जोर-शोर से इस कार्यक्रम में भाग लिया. दरअसल, पूर्व में बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रतियोगिता उत्सुकता से आयोजित किया जाता था, जिसमें दही, रसगुल्ला एवं दूध के उत्पाद का प्रतियोगिता कर खाने-पीने को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाती थी.
इसी परंपरा को देखते हुए पिछले कई सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि, इस प्रतियोगिता को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है. इसके साथ ही हर साल प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इस प्रतियोगिता में 15 साल से कम उम्र के लोगों को हिस्सा लेने से वंचित रखा गया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट