PATNA : बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी लोग निडर हो के शराब पी रहे है। मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके का है। जहां रेलवे क्वार्टर के एक क्वार्टर में कुछ लोगों के शराब पीने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद गांधी मैदान के एसआई प्रमोद कुमार को मिली सूचना को सत्यापित कर रेलवे क्वार्टर में जब पुलिस ने छापेमारी करने के दौरान क्वार्टर के अंदर कुछ लोग शराब का सेवन करते पकड़े गए है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसआई प्रमोद कुमार और पुलिस पदाधिकारी मुन्ना कुमार बताते है कि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक शराबियों को भागते हुए धर दबोचा है। लेकिन जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब क्वार्टर से सभी शराबियों को लेकर निकलने लगे, उस दौरान मौके पर मौजूद रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी और एक स्थानीय जन प्रतिनिधि के सह पर जुटे चार पाँच दर्जन असामाजिक तत्वो ने पुलिस बल पर हमला कर दिया।
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद कुछ शराबियों को पुलिस की चंगुल से छुड़ा लिया। हालांकि इस पूरी कार्यवाई के दौरान शराब के नशे में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया तो वही मौके से अन्य शराबियों और पुलिस टीम पर हमला करने के ,उकसाने के आरोप में एक रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी सहित एक अन्य व्यक्ति को ही हिरासत में लिया है ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट