PATNACITY : बिजली आपूर्ति कंपनियों द्वारा प्रस्तावित फिक्स चार्ज में दो से ढ़ाई गुणा एवं बिजली दर में 40% वृद्धि, गैरकानूनी प्रीपेड मीटर लगाने एवं 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना द्वारा पटना के मछुआ टोली चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. हस्ताक्षर अभियान को जनता का पूरजोर समर्थन मिला, जिसमें दो सो उन्नीस लोगों ने हस्ताक्षर किया. आमजन इस महंगाई पर भी बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव पर आश्चर्यचकित थे. हस्ताक्षर अभियान स्थल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता का. मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में सभा हुई.
जिसे संबोधित करते हुए जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को अन्यायपूर्ण बताया और सभी नागरिकों को इसके खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया. पटना शहर के नेता का. देवरत्न प्रसाद ने ऐसे प्रस्ताव को कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाला बताया. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बांकीपुर अंचल सचिव का. जितेंद्र कुमार ने बिजली दर वृद्धि के प्रस्ताव के साथ प्रीपेड मीटर को भी गैरकानूनी बताया और उस पर रोक लगाने की मांग की. कुम्हरार अंचल सचिव कामरेड हरेंद्र पासवान ने कहा कि कई राज्यों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल रही है तो बिहार जैसे पिछड़े राज्य में क्यों नहीं दिया जाता है.
जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड मोहम्मद कैसर ने ऐसे जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आमजन से एकजुट हो संघर्ष करने का अपील किया. पटना साहिब अंचल सचिव का. शंभू शरण प्रसाद ने चेतावनी दी कि ऐसे प्रस्ताव लागू होते हैं तो हम चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. नगर निगम कर्मचारियों के नेता का. मंगल पासवान ने इस प्रस्ताव को आम जनता का कमर तोड़ने वाला बताया. उपरोक्त नेताओं के अलावा हस्ताक्षर अभियान में प्रवीण कुमार, रेहान खान, श्रुति कुमारी, हेमंत कुमार, मनीष कुमार, प्रियरंजन, घनश्याम प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि साथी उपस्थित थे.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट