KAIMUR : खबर कैमूर से है जहां, राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा मांग को लेकर न्याय यात्रा निकाली गई. वहीं, यह यात्रा कैमूर के एकता चौक से लेकर समाहरणालय परिसर तक की गई. बताया जा रहा है कि, 7 जनवरी शनिवार दोपहर 1:30 बजे भभुआ शहर में स्थित पीएनबी एटीएम में कैश डालने के दौरान तीन अपराधियों ने कैश वैन गार्ड (भानू चौबे) को गोली मार दी. इसके बाद एटीएम वैन गाड़ी से 13 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे.
इस हादसे में कैश वैन गार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने अब तीन में से एक आरोपी की पहचान कर फोटो जारी कर दिया है. वहीं, इस मामले में एकता चौक भभुआ से लेकर समाहरणालय परिसर तक राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा न्याय की मांग को लेकर यात्रा निकाला गया. दूसरी तरफ बेखौफ घूम रहें अपराधियों का प्रशासनिक टीम के द्वारा अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिस के नेतृत्व में एक अपराधी का फोटो सोशल मीडिया पर एक्टिव कर दिया गया है, जहां राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा परिवार को न्याय तथा अपराधियों को पुलिस के पकड़ से हाथ खाली है. वहीं इस न्याय यात्रा को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी व विमलेश पांडेय, ध्रुव तिवारी, विशंभर तिवारी, जितेंद्र पांडेय, ट्विंकल तिवारी, अभय पांडे, मनोज तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में न्याय यात्रा की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे.
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट