PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना हाईकोर्ट के महाधिवक्ता ललित किशोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ललित किशोर ने बिहार सरकार को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है. वहीं, अब ललित किशोर के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद पीके शाही को पटना हाईकोर्ट के नए महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है. बिहार सरकार के विधि विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बताया जाता है कि पीके शाही पूर्व में बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं.
वहीं, ललित किशोर के इस्तीफे से जुड़ी यह बात भी सामने आ रही है कि ललित किशोर अब इस पद पर रह कर काम नहीं करना चाहते हैं, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, यह बात सामने आने के बावजूद उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि, पिछले करीब 5 वर्षों से ललित किशोर लगातार बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल के पद पर बने हुए हैं और कार्य कर रहे हैं. वहीं, अब पटना हाईकोर्ट के नए महाधिवक्ता के रूप में पीके शाही ने कमान संभाल ली है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट