PATNA : बक्सर कांड पर एडीजी मुख्यालय का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा है कि विभिन्न धाराओं में 5 मामले दर्ज किए गए हैं और सभी का अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि क्या असामाजिक तत्वों की यह देन है और कौन-कौन से असामाजिक तक इसमें शामिल हैं उनकी पहचान होगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा आवेदन मिलता है,तो उसकी भी जांच होगी और उसके बाद उस पर कार्रवाई होगी। एडीजी मुख्यालय ने यह भी कहा कि कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है हालांकि उसका विवरण उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं इस मामले में डीआईजी जिला के जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. और सरकार के निर्देश अनुसार भारी संख्या में पुलिस फोर्स दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है. वरीय पदाधिकारियों के स्तर से नियंत्रण स्थिति का अनुसंधान किया जा रहा है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट