PATNA : शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के रामचरितमानस के विवादित बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी लगातार शिक्षा मंत्री पर हमलावर बनी हुई है. इसके साथ ही इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा हमला करते हुए नौजवानों से बड़ी अपील कर दी है. सुशील मोदी ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि, ऐसे शिक्षा मंत्री को किसी भी कॉलेज में नहीं घुसने दिया जाए. मैं नौजवानों से अपील करता हूं कि, वह जिस कॉलेज में भी कार्यक्रम में जाएं वहां उनका विरोध करें और उन्हें काला झंडा दिखाएं.
साथ ही कहा कि, अगर दूसरे धर्म पर यह टिप्पणी करते तो शायद अभी तक जिंदा भी नहीं रहते. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और नीतीश कुमार तत्काल ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। वहीं, इस दौरान उन्होंने शरद यादव के निधन को लेकर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, शरद यादव हमारे राजनीतिक अभिभावक थे. उन्होंने यह भी कहा कि, जब मैं पहली बार उपमुख्यमंत्री बना था तो उसमें सबसे बड़ा हाथ शरद यादव का था.
बता दें कि, सुशील मोदी बक्सर के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि, बक्सर में जिस तरीके से पुलिस बर्बरता की गई है, अधिकारियों पर कार्रवाई करें। उनके खिलाफ केस दर्ज हो. उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर जाकर मैं लोगों की समस्याओं को सुनूंगा और उनके समस्याओं को समाधान करने के लिए अपनी ओर से हर प्रयास करूंगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट