द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. लॉकडाउन में भी रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला समस्तीपुर का है. जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. बस और ट्रक की टक्टर में एक प्रवासी मजदूर और बस चालक की मौत हो गई है. हादसा उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 के शंकर चौक के पास हुआ.
इस घटना में लगभग एक दर्जन प्रवासी घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही बस अचानक ट्रक से टकरा गई. जिसके कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. बस में कुल 32 प्रवासी सवार थे.
उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 के शंकर चौक के पास हुई घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग भी घायलों की मदद में जुट गए है. कई घायलों को अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों ने भी मदद की.