PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, अब इसके बाद बड़ी खबर सामने आ रही है कि, राबड़ी आवास पर कल मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले दही-चूड़ा के भोज को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि, कई सालों के बाद मकर संक्रांति का भोज राबड़ी आवास पर आयोजित होने वाला था लेकिन अब शरद यादव के निधन को लेकर भोज को रद्द कर दिया गया है. शरद यादव के निधन को लेकर ही यह बड़ा फैसला लिया गया है.
बता दें कि, कल देर रात ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने सोशल मीडिया के जरिये शरद यादव के निधन की सूचना दी. जिसके बाद राजनीतिक नेताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कल देर रात तमाम दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया. लालू यादव ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। वहीं, अब उनके निधन से कल होने वाले आयोजन को रद्द कर दिया गया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट