KAIMUR : बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार की जन समाधान यात्रा शुरू हैं। लेकिन किसानों की परेशानियां का कोई हल नहीं हो रहा हैं ,दरसरल बात यह है कि कंपकंपाती ठंड में किसानों को घंटो खड़े होने के बाद यूरिया खाद बांटा गया।इतना ही नहीं किसानों को आए दिन हो रही खाद की किल्लत को लेकर लम्बी लाइन लगनी पड़ती हैं। वहीं कई किसान बिना खाद के ही निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं।
आपको बता दें कि नुआंव बाजार स्थित न्यू किसान खाद भंडार द्वारा अहले सुबह कंपकंपाती ठंड के बीच 50 बैग यूरिया खाद का वितरण किया गया। जहां किसानों को प्रातः पांच बजे से घंटो लाइन में खड़े होने के बीच यूरिया खाद का वितरण किया गया. वहीं इस मौके पर न्यू किसान खाद भंडार के दुकानदार कमला सिंह ने बताया कि 266 रूपए के हिसाब से प्रति बैग यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है, जहां किसान सलाहकार विकास सिंह के नेतृत्व में किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण किया गया।किसानों ने बताया कि खाद मिलने की खबर को लेकर सुबह से शाम तक इंतजार करनी पड़ती हैं।
कैमूर से अमित कुमार की रिपोर्ट