PATNA : जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कल देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें कि, शरद यादव केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं अब उनके राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. शरद यादव के निधन पर तमाम दिग्गजों ने देर रात शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिये शोक व्यक्त करते लिखा कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद। शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
वहीं, प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिये पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शरद यादव जी को अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट