PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड में नव निर्मित अपार्टमेंट की मिट्टी धंस गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि, मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई तो वहीं दो अन्य मजदूर की हालत मिट्टी में दब जाने का कारण गंभीर बनी हुई है.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना के कारण मौके पर हजारों लोगों की भारी भीड़ जुट गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट