KAIMUR : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले भर में सप्ताहिक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जहां मंगलवार को कैमूर जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान के नेतृत्व में विशेष कैंप के माध्यम से सड़क पर आने जाने वाले वाहनों का रिफ्लेक्टिव टेप, इंश्योरेंस एवं फिटनेश पर विशेष जांच किया गया. वहीं इस सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले में अभी दो दिनों से अगले मंगलवार को कला जत्था, नाट्य, कलाकारों के माध्यम से जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाना है.
इसी क्रम में सप्ताहिक सड़क सुरक्षा अगले मंगलवार तक अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान एवं प्रशासन की मौजूदगी में विशेष कैंप के माध्यम से वाहनों का जांच किया जा रहा है. बता दें कि यह अभियान एक वर्ष में सड़क दुर्घटना व कोविड के दौरान होने वाली मौतों का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। इन दिनों सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है, जिसे सभी को पालन करना चाहिए. सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त मानकों का अनुपालन करके ही जीवन की रक्षा की जा सकती है.
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट