PATNA : राजधानी पटना में दरिंदरी की सीमा अब पार हो चुकी है. दरअसल, मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से जुड़ा है. जो घर से रोजाना की तरह घूमने निकली थी लेकिन, उस रात घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से बूढ़े पिता और मां कदमकुआं थाना पहुंचे, जहां उनकी बेटी मिली.
इस मामले में बताया जा रहा है कि, युवती की उम्र 21 साल है. परिजनों की माने तो युवती मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर उसे पटना के राजेंद्र नगर से कुछ लोग अपने साथ ले भागे. वे लोग मानव तस्करी से जुड़े हुए थे. इनका गैंग लड़कियों को यहां से बाहर ले जाकर 5000 से 10000 में बेच देते थे. लेकिन, पुलिस की सजगता की वजह से किसी तरह की अनहोनी होने से रह गई.
दरअसल, पुलिस ने सजगता दिखाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही मानव तस्करी के गैंग में से एक अपराधी को भी पकड़ लिया है. जिससे पूरे मामले में पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में अपराधी ने अपना जुर्म क़ुबूल किया और अपना नाम मोहम्मद शाहजहां बताया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की छानबीन में जुट गई है और युवती का मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट