KAIMUR : कैमूर जिले के नुआंव प्रखण्ड के अकोल्ही पंचायत के बड्ढा खेल के मैदान में नशामुक्ति अभियान को लेकर एक दिवसीय सम्मान समारोह किया गया। जहां आजाद हिंद नेहरू युवा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के रूप में बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इमरान खान एवं रामगढ़ प्रखंड के पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी रिंकी कुशवाहा मुख्य अतिथि के रुप में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
बसपा नेता सतीश यादव ने मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति नशा का सेवन करता है, उसका परिवार हमेशा दुःख की जिंदगी जीता है, उसका बच्चा अपने पिता का मार्गदर्शन का राह हमेशा देखता है कि आज पिताजी आयेंगे तो कुछ मेरे लिए लेकर आएंगे, लेकीन पिताजी नशीले पदार्थों का सेवन की हालत में देख बच्चों का चेहरा खुशी से गमगीन माहौल बना देता है। कोई शराब के नशे में सड़क पर दुर्घटना के क्रम में मौत हो जाता है, तो कोई नशीले शराब के नशे में गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि युवाओं को शपथ दिलाया कि कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसी क्रम में पूर्व जिला परिषद् रिंकी कुशवाहा ने कहा कि नशा देश को और एक समाज के रुप में विकसित होने में बहुत बड़ी बाधा है। विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि नशा कोई भी हो हिंदू हो या मुसलमान नशीले पदार्थों का सेवन इंसानियत को खतरा रहने की प्रबल संभावना रहती है, इसलिए नशा का सेवन कभी नहीं करनी चाहिए। जहां कैमूर जिलें से आए जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया ने मंच के माध्यम से जनता व युवाओं से आह्वान किया कि नशा मुक्ति सफल कैसे हो बताने का काम किया जो जनता, युवाओं रूबरू भायुक हो गए।
उन्होंने कहा कि एक अपने दोस्त की कहानी बताने जा रहा हूं। हमलोग अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में रहा करते थे, जो एक मेरे साथ का दोस्त शराब के नशे में एक सड़क हादसे में दुर्घटना हो गया और उसका परिवार उसी समय से अनाथ हो गया. उसी समय से हमने ठान लिया कि मैं आने वाले समय में कहीं भी मौका मिले तो नशा मुक्ति अभियान में भारतीय संस्कृति के अनुसार जोर-शोर से अपनी भागीदारी निभाऊंगा, ताकि हमारा देश नशीले पदार्थों से मुंह फेर लें। वहीं इस सम्मान समारोह में उपस्थित नुआंव थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह, संत विलास यादव बसपा नेता, दिलीप यादव छात्रसंघ ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़, कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापती, आजाद हिंद नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के एनवीवाइ के अध्यक्ष सोनल राय, एनवीवाय के पूर्व अध्यक्ष निलेशचंद्र राम, आदि लोग उपस्थित रहें।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट