PATNA : प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. एसएन आर्या की तबियत इन दिनों बिगड़ी हुई है. डॉक्टर्स की खास देखरेख में वे जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती है. जयप्रभा मेदांता अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है. वहीं, डॉ. एसएन आर्या की तबियत को देखते हुए मुख्ययमंत्री नीतीश कुमार आज जयप्रभा मेदांता अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका कुशलक्षेम पूछा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मश्री डॉ. एसएन आर्या से उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों से इलाज के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली. बता दें कि, इस दौरान काफी देर तक मुख्यमंत्री जयप्रभा मेदांता अस्पताल में मौजूद रहे. इसके साथ ही मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मश्री डॉ. एसएन आर्या के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट