PATNA :राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। दरसरल मामला पटना सिटी अगम कुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत की हैं जहाँ अपराधियों ने ताबतोड़ गोली चलाते हुए ,आशुतोष कुमार सिंह को गोली मार दी। बता दें कि आशुतोष कुमार सिंह को अपराधियों ने 2 गोलियां मारी है. एक सर पर तो दूसरा कमर में. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन को खबर किया।
लेकिन निजी नर्सिंग होम में अभी तक अगमकुंआ थाना के एक भी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद नहीं है। काफी देर के बाद प्रशासन पहुंचीं है। जिसके बाद परिजनो को खबर कर बुलाया। आपको बता दें कि निजी नर्सिंग होम में गंभीर स्थिति में इनको भर्ती करवाया गया. वही परिजनों का कहना यह है कि 4से 5 की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे और आशुतोष सिंह पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
जिसमें उन्हें 2 गोलियां लगी है एक् सर और दूसरे कमर में प्रशासन को सूचना दिया गया है।आशुतोष कुमार सिंह का ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है,, आशुतोष कुमार सिंह को अपराधियों ने किस लिए गोली मारी है, और क्या कारण है. यह जांच के बाद ही पता चलेगा अभी प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में लग गई हैं।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट