PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां देर रात बड़ी घटना हो गई और देखते ही देखते लोग अपने-अपने घरों से भागने लगे. दरअसल, पूरा मामला पटना के कंकड़बाग का है जहां के टेंपो स्टैंड स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया.
इतना ही नहीं, इस दौरान आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थी कि गोदाम के पास के राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल में भी आग लग गई. जैसे ही कम्युनिटी हॉल में आग लगी वैसे ही हॉल में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे. गैस सिलेंडर के फटने की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे और अफरा-तफरी मच गई.
किसी तरह आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल की टीम को दी गई, जिसके बाद 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. भीषण आग के कारण कुछ लोग जो घर में थे उन्हें पुलिस के द्वारा बाहर निकलवाया गया. इस दौरान पूरी रात स्थानीय लोगों की सड़क पर ही गुजारनी पड़ी. आग इतनी भयानक थी कि, गोदाम और कमेटी हॉल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. वहीं, आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट