PATNACITY : बिहार में सरकार और पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लाख कोशिश कर ले, कहीं ना कहीं ये विफल हो ही जाती है. आये दिन शराबबंदी की धज्जियां उड़ रही है. इसी क्रम में बिहार में शराबबंदी कानून को पालन कराने में तत्परता से लगी मद्य निषेध विभाग की टीम ने ट्रक के कंटेनर से 25 लाख की अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.
मामला पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर के पास गंगा घाट का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की पुलिस टीम ने छापेमारी कर नाव पर लाद रहे शराब के 285 कार्टून को बरामद किया है. बता दें कि, शराब कारोबारी और ट्रक चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा. वहीं, पुलिस ने बरामद की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये से ऊपर आंकी है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि, अंग्रेजी शराब को चंडीगढ़ से लाया गया था और शराब को गंगा पार भेजने के लिए नाव पर लादा जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और शराब माफिया का पता लगाने में जुट गई है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट