PATNACITY : पटना सिटी के आलमगंज पुलिस चौकी के पास एक मकान को चोरों के गिरोह ने निशाना बनाया. चोरों ने ग्रामीण बैंक के क्लर्क के घर पर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोरों ने घर में रखे गए नगद रुपए सहित सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। घटना के बाद मकान मालिक ने आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता जो कि ग्रामीण बैंक में क्लर्क के रूप में पदस्थापित थे। उनकी मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गए थी। उसके बाद घर के पूरे देखरेख का काम उनकी पत्नी नीलम गुप्ता करती है। उनका एक बेटा दिल्ली में इंजीनियर है, जबकि एक बेटा पटना में अमेज़न में काम करता है। घर के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, नीलम गुप्ता अपने परिवार के लोगों के साथ अपने बीमार भाई को देखने हाजीपुर गए थे।
देर रात जब वह घर वापस लौटे तो देखा घर का ताला टूटा पड़ा है और घर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि घर में जमीन खरीदने के लिए रखे गए 12 लाख रुपए नगद और लगभग 10 लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोर ले कर फरार हो गए. घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना आलमगंज थाने को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट