PATNA : दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में 3 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा कि शराब के नशे में तीन युवकों ने बवाल काटा है. उन्होंने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की. हालात बिगड़ने लगे तो क्रू मेंबर और फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने इसकी शिकायत पायलट से की. वहीं, यह भी जानकारी मिल रही कि जब पायलट इन युवकों को समझाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की.
इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-6383 में हुए हंगामे की सूचना तुरंत ही पायलट ने पटना एयरपोर्ट को दी. इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी. कैप्टन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें विमान में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरा घटनाक्रम दिल्ली से पटना लौट रहे इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-6383 का है. बताया जा रहा है कि, शराब के नशे में तीन युवक विमान में चढ़े थे. जैसे ही फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरी इन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट