KAIMUR : बड़ी खबर कैमूर से है जहां एनएच 2 पर ट्रकों से लूटने वाले गिरोह का कैमूर पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इनके पास से लूट किये गए 25 मोबाईल, 10.5 हजार रुपया, घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं, घटना का तार पश्चिम बंगाल अलीपुर से जुड़ा है. बताया जाता है कि 16/17 दिसम्बर की रात्रि में कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली पेट्रोल पम्प के पास एन एच 2 पर हथियार के बल पर ट्रक को रोक कर 1.30 लाख रुपये लूट लिए. साथ ही 12 हजार रुपया पे फोन पर ट्रांसफर कराया गया.
उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने एसपी के आदेश पर एक टीम गठित किया गया, जिसमें मोहनियां डीएसपी के नेतृत्व में मोहनियां थानाध्यक्ष और कुदरा थानाध्यक्ष के साथ डीआईयू की टीम ने अनुसंधान जारी किया। वहीं, आरोपियों का लोकेशन यूपी के लखनऊ के होटल में मिला, जिसमें कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को गिफ्तार किया।
इन आरोपियों के पास से 25 मोबाइल बरामद किया गया. जिसमें 5 मोबाइल घटना में इस्तेमाल किया गया था. लूट के 10500 हजार रुपया, एक देशी कट्टा, दो कारतूस बरामद किया गया. बता दें कि, एनएच 2 पर लगातार हो रहे लूट की घटना के बारे में पूछताछ जारी है. इसमें कई लोग ऐसे हैं जो फिलहाल मर्डर केस मामले में पटना बेउर जेल से बेल पर छूटे थे, और फिर लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस आलोक में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने पूरे घटना की जानकारी दी. अपराधियों के आपराधिक इतिहास खोजे जा रहे हैं.
गिरफ्तार आरोपी अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मन्नू यादव पिता रामचंद्र यादव ग्राम- बहेरा, राजू प्रसाद केसरी पिता लल्लू प्रसाद केसरी ग्राम- पुसौली, प्रेम चंद्र दिवाकर उर्फ बंटी पिता अजय सिंह ग्राम- सराय, धर्मेंद्र कुशवाहा पिता शिव दुलार कुशवाहा ग्राम- घटांव, चारों थाना कुदरा जिला कैमूर, उपेंद्र कुमार यादव पिता शिव दुलार यादव ग्राम-बड़का पकरिहार, थाना-मोहनियां जिला-कैमूर आमिर हुसैन पिता नसरुद्दीन मियां ग्राम उत्तरदायें गांव, थाना- फलाकाता जिला- अलीपुर पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं.
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट