PATNA: पटना के राजापुर ठाकुरबाड़ी मंदिर को बंद किए जाने के विरोध में आज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया है। लोगों ने मंदिर के महंत पर आरोप लगाया है कि पिछले एक महीना से स्थानीय लोगों को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और पूजा नहीं करने दिया जा रहा है।
लोगों ने सड़क जाम किया है। राजापुर में जमकर हंगामा हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। लोगों का आरोप है कि पूरी तरह से मंदिर पर महंत ने कब्जा कर लिया है। लोगों को जब पूजा करने के लिए लोग जाते हैं तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है।
लोगों के हंगामे को देखते हुए वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन के साथ-साथ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। मामले को शांत किया जा रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट