PATNA : बिहार की राजधानी पटना समेत हर एक जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं, जिसके कारण सड़कें सुनसान पड़ जा रही है. इस बीच अपराधियों की गतिविधियां बढ़ गई है. दरअसल, अपराधी सुनसान माहौल का फायदा उठा कर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच खबर बख्तियारपुर से है, जहां पेट्रोल पंप को अपराधियों ने निशाना बनाया और बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं फायरिंग कर मौके से आसानी से फरार भी हो गए.
इस पूरे घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम हथियारबंद अपराधियों द्वारा पटना बख्तियारपुर हाईवे पर एक पेट्रोल पंप में दिया गया है. लूट की यह घटना फतुहा थाना क्षेत्र के नूतन पेट्रोल पंप में घटी है. करीब तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने पंप के अंदर दाखिल होकर नोजल मैन को कवर कर लिया और उसके पास मौजूद रुपए को लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने नोजल मैन के साथ मारपीट भी की. रुपए लूटने के बाद अपराधियों ने पंप के अंदर फायरिंग की और दूसरी बार फायरिंग हाईवे पर पहुंचने के बाद किया।
बता दें कि, अपराधियों ने नोजल मैन से चालीस हजार सात सौ रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। नए साल में फतुहा इलाके की यह पहली घटना है। लूट की इस घटना के बाद पुलिस एक्सरसाइज जारी है. वरीय अधिकारियों ने भी डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। नूतन पेट्रोल पंप सरकार के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार का है। अब देखना यह है की पुलिस लूट के इस घटना का उद्भेदन कब तक कर पाती है
फतुआ से फिरोज आलम की रिपोर्ट