PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसको लेकर लगातार विभाग के साथ स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है। अभी अभी बिहार के बिहटा में मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस लाख रूपये की ब्रांडेड शराब जप्त की है।
मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 10 लाख रुपए की ब्रांडेड शराब जप्त करते हुए एक ट्रक से 298 कार्टन ब्रांडेड शराब बरामद किया है। इस मामले में मद्य निषेध विभाग ने दो लोगों को किया गिरफ्तार किया है। पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र श्रीरामपुर गांव का है ।
आपको बता दें कि नए साल 2023 में भी बिहार पुलिस लगातार शराब को लेकर छापेमारी कर रही है। बिहार के कई जिलों में शराब की खेप के साथ देसी शराब की भट्टी पर पुलिस ने शिकंज कसा है।
बिहटा से रजत राज की रिपोर्ट