PATNA : इस की बड़ी खबर सामने आ रही है कि 14 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि, पिछले दिनों से लगातार लोग ठंड की मार झेल रहे हैं. ठंड के कारण जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो चूका है. जिसके बाद अब बच्चों की सहूलियत को देखते हुए 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का एलान कर दिया है.
बता दें कि, ठंड को देखते हुए पहले 7 जनवरी तक के लिए बच्चों के स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, अभी भी ठंड का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण अब स्कूल खोलने को लेकर तारीख बढ़ा दी गई है. अब 14 जनवरी के बाद ही स्कूल खुलने की संभावना है. वहीं, ठंड को देखते हुए लोगों से लगातार सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट