PATNA : बिहार में तमाम राजनीतिक उठापटक के बाद आज से जातीय जनगणना शुरू हो गई है. यह गणना दो चरणों में होने जा रही है। राज्य में मुखयमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पहले चरण में मकान की गिनती करेगी और उसमें नंबरिंग करेगी. इसके बाद अगले चरण में जाति, पेशा और अन्य तरह की जानकारी इकट्ठा की जाएगी.
वहीं, अब जातीय जनगणना को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि, यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हमारी शुरू से ही मांग रही है कि बिहार के साथ देश में भी जातीय जनगणना हो. इसके लिए हम लोग सड़क पर भी उतरे थे. यहां तक बिहार से सर्वदलीय कमेटी के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.
लेकिन, भाजपा की सरकार जातीय जनगणना नहीं करवाना चाहती. भाजपा गरीबविरोधी है. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अपने खर्च पर जातीय जनगणना करवा रहे हैं, जिसकी आज से शुरुआत हो गयी है. जिसका नाम रखा गया है ‘कास्ट वेस्ट सर्वे’. इसके लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बातें को रखा है. जब जातीय जनगणना कंप्लीट हो जाएगी तब उसके अनुसार राज्य का बजट बनेगा और विकास के काम में गति आएगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट