PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां देर रात जानीपुर थाना के गाजाचक मोहम्मदपुर में पटना नौबतपुर सड़क पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। युवक एक मोटर साइकिल पर सवार हो कर आया था। युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं, मृतक की पहचान संपत चक के मानपुर बैरिया निवासी भोला शर्मा के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई। इस पूरे मामले में बताया जाता है कि मानपुर बैरिया निवासी भोला शर्मा का पुत्र राहुल कुमार की मोटर साइकिल कुछ दिन पूर्व चोरी हो गई थी।
मोटर साइकिल की तलाश में वह बैरिया अपने घर से ऑटो से निकला था। वह ऑटो से फुलवारी शरीफ आया फिर वहां से अपने किसी जानने वाले के साथ मोटर साइकिल से नौबतपुर की ओर चला गया। राहुल मोटर साइकिल पर बैठा था। गाजाचक मोहम्मदपुर के पास मोटर साइकिल रोक कर दोनों उतरे इसी बीच एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आ गयें और राहुल के सीने में गोली मार दिया। गोली लगने के साथ ही राहुल वहां पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
उसके बाद दोनों मोटर साइकिल से तीनों युवक फरार हो गये। घटना की जानकारी जानीपुर थाना पुलिस को लगी तब वह मौके पर पहुंची और मृतक के पास से बरामद मोबाईल से उसकी शिनाख्त किया। पुलिस ने घटना की जानकारी राहुल के परिजनों को दे दिया। सूचना मिलने के साथ परिजन थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दिया। थानाध्यक्ष अत्तम कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकल चोरी के वारदात के बाद बैरिया निवासी राहुल कुमार को कुछ परिचित बदमाश युवकों ने बुलाया और गोली मार उसकी हत्या कर दी। मृतक के पास रहे कागजात के आधार पर उसकी पहचान संपत के बैरिया इलाके के भोला शर्मा के बेटे राहुल के रूप में होते ही कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट