PATNA : बिहार की राजनीति में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम बनने की चर्चा गरमा गई है. इस बार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम के पीएम बनने को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. सीधे तौर पर जगदानंद सिंह ने कहा कि, नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और लालू प्रसाद यादव ने उनको आशीर्वाद दे दिया है.
जगदा बाबू ने यह भी कहा कि, उनके मस्तिष्क पर तिलक लगा दिया है जो दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन यह तिलक प्रधानमंत्री बनने को लेकर उनकी यात्रा को सुलभ करेगा। कहा कि, लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद कोई सामान्य आशीर्वाद नहीं होता है. उनका आशीर्वाद ह्रदय से निकलता है और वह सफल साबित होता है. वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के भी सफल होने की बात उन्होंने कही.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार अपनी समाधान यात्रा को लेकर व्यस्त हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने बजट सत्र के बाद देश की यात्रा करने को लेकर भी बयान दिया था. वहीं, अब लालू यादव के आशीर्वाद से ही सीएम नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. इसी के साथ सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट