ROHTAS: कृषि प्रधान जिला रोहतास में खाद की कालाबाजारी के हो हल्ला के बीच डीएम के मौजूदगी में कई सख्त निर्देश जारी किए गए। लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन से अधिक उर्वरक दुकानदारों के अनुज्ञप्ति भी रद्द किया गया है।
रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि रोहतास जिला में खाद की कमी को लेकर राज्य स्तर पर बात किया गया है। जहां अधिक उर्वरक की मांग की गई है । वही अनियमितता बरतने वाले 7 – 8 दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया गया है।
उन्होंने कहा कि खाद को लेकर कलेक्ट्रेट सासाराम में कृषि विभाग के कर्मियों पदाधिकारियों एवं उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक किया गया है। समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर जांच जारी है। लापरवाही बरतने पर सख्त करवाई किया जाएगा। इधर रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के सख्ती के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिर भी बैंक डोर से खाद की काला बाजारी रोहतास बेरोकटोक जारी है।
जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही क़दम दर क़दम। किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर रवि फसल की बुवाई की गई है। रवि फसल की बुवाई के दौरान भी खाद की किल्लत हुई थी। जैसे तैसे रवि फसल खेत में लगाए गए हैं। लेकिन फ़सल पटवन होने के साथ खाद की जरूरत है । जिसे कृषि विभाग की मनमानी से किसानों को परेशानी है।
रोहतास सं संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट