PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां पुलिस की सजगता से बड़ा अपराधी पकड़ा गया है. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था लेकिन, इससे पहले ही उसे पटना पुलिस ने विफल कर दिया है. मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर पुल की है जहां पप्पू राय नाम के अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है.
वहीं इस पूरे मामले में गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि एक अपराधी हथियार के साथ यारपुर पुल के नीचे एक बड़ी साजिश को अंजाम देने पहुंचा है. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त अपराधी के खिलाफ़ घेराबंदी शुरू कर दी.
फिर क्या था, रंगेहाथ अपराधी पप्पू राय को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि, पप्पू राय का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल, पप्पू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट