राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: हेलिकॉप्टर से बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे सीआरपी के डीजी राजकुमार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चास स्थित सीआरपी कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना हमारे देश के लिए चुनौती है। हम उससे लड़ रहे हैं। हमारी दो कम्पनियां तैनात हैं। हमने कैंप का निरीक्षण करते हुए अपने जवानों को कोरोना से सतर्क रहने का निर्देश देते हुए उनके मेस में बदलाव किया है, ताकि इम्युनिटी बढ़े। उन्होंने बताया कि भोजन में बदलाव किया गया है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने नक्सलियों के खिलाफ कार्ययोजना तैयार की है, शीघ्र ही ऑपरेशन शुरू करेंगे। हमारे जवान हर चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। हमारे जवान कोरोना से भी लड़ रहे हैं।