PATNA : सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़ कर गए दो साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन उनकी मौत के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. सुशांत के करीबियों के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि अब उनकी केस में नया मोड़ आ गया है. इस बीच बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर बड़ी बात कह दी है. दरअसल, उनका कहना है कि उनकी पार्टी भाजपा, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है.
बता दें कि, इस केस में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी, ऐसा साबित कर इस केस को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब नए खुलासे हो रहे हैं. अब यह कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनका मर्डर हुआ था. आपको बता दें कि, कपूर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने सुशांत की मौत को मर्डर बताया है और अब इस मामले में सीबीआई जांच होने की मांग की जा रही है. वहीं, सीबीआई जांच को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, सुशांत के परिवार के साथ हम हैं और अब जब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है तो महाराष्ट्र की सरकार इस पर विचार करेगी।
वहीं, इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया. दरअसल, पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कहा था कि, लालू परिवार को परेशान इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हम लोग अब एक साथ हो गए हैं. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, जब वह राजद से अलग हुए थे तब उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव मिट्टी घोटाले को लेकर जवाब नहीं दे रहे हैं और सीबीआई ने पहले भी जांच की थी और जो क्लोजर रिपोर्ट की बात कही जा रही है, वह कभी नहीं लगाई गई थी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट