PATNA: गुरु गोविन्द सिंह महाराज 356 वां प्रकाश उत्सव के मौके पर पटना सिटी के गाय घाट गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं द्वारा एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।
जो नगर भ्रमन करता हुआ देर शाम पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचा। इस नगर कृतन में देश- विदेश से आये हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ निकाले गए नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी।
आगे-आगे चल रहे पाँच प्यारे के अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता हुआ चल रहा था। फूलों से सजा गुरु ग्रन्थ साहिब के झुलते निशाँन अद्भुत छटा पेश कर रही थी।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट