PATNA : आज नगर निगम चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. सुबह से ही तमाम नेता समेत आम जनता भी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपना वोट डाला है. तेजस्वी यादव ने आदर्श मतदान केंद्र वार्ड संख्या 4 के मतदान केंद्र 24 पर मतदान किया।
मध्य विद्यालय वेटनरी कैंपस कॉलेज में तेजस्वी यादव ने आज मतदान किया है. वहीं, वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की कि पटना को साफ सुथरा बनाने के लिए अच्छे प्रतिनिधि को चुनना है. मेयर और डिप्टी मेयर का मतदान पहली बार हो रहा है इसलिए लोगों से मतदान करने की अपील की. बता दें कि, इससे पहले तेजप्रताप यादव ने भी वोट डाला था था.
तेजप्रताप यादव ने भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों से वोट की अपील की थी. वहीं, आज शाम 5 बजे तक वोटिंग की जाएगी. यह पहली बार हो रहा है जब जनता सीधे मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद का चुनाव कर रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट