PATNA : एक तरफ जहां आज नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस आज अपना 138वां स्थापना दिवस मना रही है. आज सदाकत आश्रम में कांग्रेस के द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता, पूर्व प्रत्याशी, विधायक और तमाम विधायक पद के उम्मीदवार मौजूद थे. बता दें कि, आज कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा बैठक भी की जाएगी। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
वहीं, स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने प्रण भी लिया कि, कांग्रेस के तमाम नियम कानून के तहत पार्टी को आगे बढ़ाना है. वहीं, इस दौरान कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने के जैसा हो गया है. उनके पास अब कोई भी काम नहीं बचा है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट