PATNA : पटना के दानापुर में चर्चित नाबालिग युवक मोहम्मद फरहान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्याकांड से जुड़े तीन नाबालिग सहित चार युवकों को धर दबोचा है। मोहम्मद फरहान की हत्या शराब चुराने को लेकर उनके दोस्तों ने ही निर्मम तरीके से कर डाली थी। गिरफ्तार चारों दोस्तों ने पुलिस के समक्ष इस हत्या का राज खोल दिया है। 4 दिन पूर्व दानापुर के इमलीतल में शादी समारोह में शामिल होने गए मोहम्मद फरहान की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी।
घटना के दूसरे दिन पुलिस ने फरहान का शव घाट से बरामद किया था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई थी। सीसीटीवी कैमरा ने ही पूरे मामले का राज खोल कर रख दिया। दरअसल, पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए बताया कि जॉनी उर्फ पिंटू शराब का कारोबार किया करता है।
इसी क्रम में मोहम्मद फरहान ने उसकी 4 पेटी शराब चुरा ली थी। इसी से गुस्साए जॉनी ने अपने तीन नाबालिग दोस्तों के सहयोग से मोहम्मद फरहान की हत्या ईंट से कुंच कर भट्टी घाट पर कर दिया था। उन्होंने बताया कि, इस मामले से पूरी तरह पर्दा उठ चुका है और यह स्पष्ट हो गया है कि मोहम्मद फरहान की हत्या उनके दोस्तों ने शराब चोरी को लेकर कर डाली थी। हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट