PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां के गांधी मैदान में सरस मेले का आयोजन किया गया है. लेकिन, कल देर रात इस मेले में बड़ी दुर्घटना घट गई. दरअसल, मेले में सैकड़ों की संख्या में व्यक्ति घूमने के लिए पहुंचे थे. इन्हीं में से किसी एक की कार में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में स्थानीय थाना और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. यह भी कहा जा रहा है कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन, इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग डर के मारे सहम जरूर गए थे.
बता दें कि, गांधी मैदान में लगे सरस मेला में हर रोज काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है. जिसके कारण गाड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है. लेकिन, अचानक हुई इस घटना के बाद लोगों के बीच सनसनी फैल गई. हालांकि, इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है और भगदड़ की स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट