PATNA: पटना पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी या यूं कहें कि नए डीजीपी के फरमान और दिए गए टिप्स का असर है कि बिहार में अपराधी पुलिस के शिकंजे में फंसते जा रहे हैें। पटना के परसा बाजार थाना अंतर्गत टीवीएस शोरूम में लूटपाट मामले का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने मीडिया से बातचीत की।
सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी टीवीएस शोरूम में घुसकर लूटपाट की घटना को हथियार के बल पर अंजाम दिए थे। जिसमें लगभग 65 हजार रुपया के करीब लूट की रकम लेकर फरार हो गए थे।
अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक अपराधी को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस , गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि दो अपराधी फरार हो गए है। जिसके निशानदेही पर पटना पुलिस छापेमारी कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट