PATNA : दानापुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ की टीम ने छापामारी करते हुए आयरन स्लीपर के टुकड़े की चोरी के आरोप में पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया।इस मामले में फरार चल रहे अन्य चोर की तलाश थी, जो रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस ने मेन सरगना विकास कुमार बधवा कुलहरिया का रहने वाला है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया.
वहीं, अन्य तीन कुंदन कुमार को बधवा कुलहरिया, जितेंद्र कुमार उर्फ मंटू टाटा कॉलोनी मनेर, चंदन शाह बाघा कोल्ड विक्रम का रहने वाला है, सभी को गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि 10 से 11 दिसम्बर की देर रात अज्ञात अपराधियो द्वारा कुल्हाड़िया स्टेशन के सामने एक पिकअप वैन में लादकर रेलवे के आयरन स्लीपर के टुकड़े को चोरी कर ले जा रहे अपराधी पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर पिकअप वैन छोड़कर भाग गया.
पुलिस ने जब वैन की तलाशी ली तो उस पिकअप वैन में रेलवे का 3675 किलो रेलवे के आयरन स्लीपर के टुकड़े बरामद हुए, जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये आंकी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दानापुर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा द्वारा एक टीम गठित की गई. जिसमें आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी वेंकटेश कुमार, विमल कुमार सुनील कुमार राय, सैलेश कुमार ओझा, विक्रम सिंह एवं अन्य को शामिल किया गया. टीम द्वारा बरामद पिकअप वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छापामारी करते हुए 4 लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट