PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारी मात्रा में देशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. बता दें कि, यह पूरा मामला फुलवारीशरीफ के कुरकुरी पंचायत के 3 मुसहरी इलाके की है. जहां शराब को लेकर पुलिस को सूचना मिली और सूचना पाते ही पुलिस मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी के क्रम में देशी शराब की खेप को बरामद किया गया है.
हालांकि, उन सभी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. यह भी बता दें कि, शराब बनाने के लिए जितने भी लोग थे, वे सभी मौके से फरार हो गए हैं. जिनको लेकर पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है. यह भी बता दें कि, बिहार में इन दिनों शराबकांड का मामला गहराया हुआ है. पिछले दिनों कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. हालांकि, इन सभी की जांच के लिए NHRC की टीम कल ही पटना पहुंच गई है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट