PATNA : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर अंधेरी सुनसान रातों में निकल पड़े. लेकिन, इस बार किसी हॉस्पिटल का जायजा लेने के लिए नहीं बल्कि गरीबों का मसीहा बन कर उनका हाल चाल जानने के लिए वे अंधेरी सुनसान रात में निकल पड़े हैं. बता दें कि, ठंड का तापमान इन दिनों गिरता ही जा रहा है. जिसके कारण गरीबों को परेशानी हो रही है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने रात को गरीबों का हाल-चाल जाना और उनके बीच कंबल वितरण भी किया.
बता दें कि, जिलाधिकारी के द्वारा पटना की सड़कों पर कई जगह कैंप लगाए गए हैं और निशुल्क सड़क के किनारे सोने वाले लोगों के लिए इस कैंप में खाने, रहने और सोने की फ्री व्यवस्था की गई है. जिसका भी तेजस्वी यादव ने जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान गरीबों से बातचीत करते हुए पूछा कि, कहीं उन लोगों को किसी तरह की तकलीफ तो नहीं हो रही. यदि किसी तरह की समस्या होगी तो उसका निपटारा ऑन द स्पॉट किया जायेगा.
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव अचानक ही किसी जगह पहुंच गए हैं. इससे पहले भी कई बार उन्होंने कई हॉस्पिटल में भी शिरकत की है और वहां का जायजा लिया. इतना ही नहीं, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उन्होंने एक्शन भी लिया है. वहीं, अब एक बार फिर वे गरीबों के मसीहा बनकर उनका हाल-चाल जानने निकले.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट