PATNA : बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी कल देर शाम पटना पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कल ही पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में डीजीपी का पद ग्रहण कर लिया है. कल से ही उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार और पूर्व डीजीपी एसके सिंघल ने बुके और शॉल देकर नए डीजीपी को सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी.
बता दें कि, आरएस भट्टी द्वारा डीजीपी का कार्यभार संभालते ही बिहार के अन्य पुलिसकर्मी भी सचेत हो गए हैं. अब काम को लेकर किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी. दरअसल, डीजीपी आरएस भट्टी को लेकर यह बात सामने आयी है कि वे काम में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही नहीं बरतते हैं. नए डीजीपी काफी सख्त मिजाज के हैं. जिसके बाद अब बिहार में क्राइम रेट के घटने की उम्मीद जतायी जा रही है.
बता दें कि, इन दिनों बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. आये दिन पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन, अब इन सभी गतिविधियों पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसा कह सकते हैं कि अपराधियों की अब शामत आने वाली है. बता दें कि, कल पूर्व डीजीपी एसके सिंघल ने भी नए डीजीपी आरएस भट्टी को लेकर कहा था कि, वे बिहार में बहुत अच्छा और बेहतर काम करेंगे.