PATNA : सावधान ! अगर आप फ्लाईट से सफर कर रहें हैं तो आप सावधान हो जाए. कहीं आपके साथ भी ऐसा ना हो कि फ्लाइट से दरभंगा पहुंचने के बजाए आप भी पटना पहुंच जाए. दरअसल, मामला यह है कि स्पाइस जेट की फ्लाईट No. SG 115 मुंबई से दरभंगा के लिए खुली। लेकिन, यात्रियों को दरभंगा पहुंचाने के बजाय उन्हें पटना पहुंचा दिया गया. आपको बता दें कि, फ्लाइट में 100 से भी ज्यादा पैसेंजर मौजूद थे.
पैसेंजर्स का कहना था कि, फ्लाईट की टाइमिंग 12 बजे की थी लेकीन वह 12 बजे न खुलकर 3 बजे खुला। इसके बाद मुंबई के रनवे पर ही 2 घंटे से भी ज्यादा टाइमिंग लगा कर खुली। जितने भी उस फ्लाईट में पैसेंजर्स बैठे थे उनका कहना था कि, उन्हें दरभंगा जाना था लेकिन अब उन्हें पटना ला कर छोड़ दिया गया है.
बता दें कि, इस दौरान पैसेंजर्स में भारी आक्रोश देखने के लिए मिला. उनका साफ-साफ कहना था कि, उनके लिए किसी भी तरह की सुविधा नहीं की गई थी. दरभंगा के बदले पटना ला कर छोड़ दिया गया है लेकिन इस बारे में वहां के कर्मचारी भी कुछ नहीं कर रहे हैं. इस दौरान पैसेंजर्स ने पैसे रिफंड करने की मांग की लेकिन स्पाइस जेट की तरह से इस मांह को भी ख़ारिज कर दिया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स गुस्से में आग बबूला दिखे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट