BANKA : अपराधियों का मनोबल अब पूरी तरह से चरम सीमा पर पहुंच गया है. खबर बांका से है जहां के शम्भूगंग के मिर्जापुर बाजार में शनिवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें दो लोग जख्मी हुए. दहशत फैलाने लिए दो-तीन राउंड गोलियां भी चलाई गई. जख्मी में एक पक्ष के गोलू कुमार एवं दूसरे पक्ष के मो. शौराब बताया जा रहा है, जिसका इलाज निजी क्लिनिक में किया गया.
घटना का कारण मिर्जापुर बाजार में आटो पड़ाव पर वर्चस्व कायम को लेकर बताया जा रहा है. घटना के करीब दो घंटे पूर्व मो. शौराब टोटो रिक्शा पर सवारी बैठाकर मिर्जापुर बाजार आया. जहां एक दुकान के समीप गाड़ी खड़ी कर पान – गुटका लेने लगा. इस बीच बाजार के ही एक ऑटो चालक ने सड़क किनारे टोटो खड़ी देख आपत्ति व्यक्त किया। इस बात पर दोनों के बीच बहस छिड़ गया जिसमें मो. शौराब को अकेला देख लोगों ने मारपीट भी किया।
वहां से चोट खाए शौराब गांव पहुंचे और अपने साथ करीब एक दर्जन समर्थक लेकर मिर्जापुर बाजार पहुंचकर हो हल्ला करना शुरू कर दिया। यह देख दूसरे पक्ष के भी लोग गोलबंद हो गए लेकिन, दूसरा पक्ष खुद को कमजोर होते देख गोलीबारी शुरू कर दी. करीब दो-तीन राउंड हवाई चक्र चलने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ति बल घटना स्थल पहुंची।
पुलिस वाहन देख दोनों पक्ष यत्र-तत्र खिसक गए. इस दौरान बाजार के सभी दुकानें बंद हो गई. दुकानदारों में भय समा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत से पूछने पर बताया कि, ऑटो चालक के बीच विवाद हुई है. उन्होंने गोली चलने की बात से अनभिज्ञता व्यक्त की है. बता दें कि, घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट