PATNA : राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है. एक के बाद एक बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इसके साथ ही पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दे डाली है. अब तक तो फुलवारी में प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 लोगों की हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि एक और मर्डर का मामला सामने आ गया. दरअसल, बड़ी खबर दानापुर से है जहां डबल मर्डर के बाद पूरा इलाका थर्रा गया है.
बता दें कि, यह पूरी घटना दानापुर के तकियापर के खगड़ी रोड स्थित गुलडाक मंदिर के पास की है. यह भी बता दें कि, मृतकों की पहचान रोहित और अंकित के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, अपराधियों वे दोनों के सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तब आनन-फानन में दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस वे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक रोहित की मां की माने तो मृतक रोहित 8 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था. जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, इस पूरे हत्याकांड को लेकर दानापुर एएसपी अभिनव ने बताया कि ये हत्याकांड गैंगवॉर में किया गया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट