छपरा : शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से शराब से तांडव मच गया है. दरअसल, खबर छपरा से है जहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, अब तक प्रशासन की तरफ से शराब से ही मौत होने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, मृतक के परिजनों और अन्य लोगों के मुताबिक, उन सभी ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत ख़राब होने लगी और आखिरकार 5 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया.
बता दें कि, यह पूरा मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोयला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ का है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, डोयला में बड़े पैमाने में शराब बनाई जाती है. मृतकों के परिजनों के मुतानिक, देर रात सभी 12 लोगों ने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके साथ ही 3 लोगों ने उसी वक्त दम तोड़ दिया जबकि 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि, जैसे ही जहरीली शराब से मौत की खबर प्रशासन को हुई वैसे ही सदर अस्पताल छावनी के रूप में तब्दील हो गया. इस मामले को लेकर देर रात तक पुलिसकर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी हैरान और परेशान दिखे. इसके साथ ही जहरीली शराब से मौत को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं, अब यह भी चर्चा हो रही है कि, इससे पहले भी करीब 4 महीने पहले छपरा में शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद अब एक बार फिर शराबबंदी की धज्जियां उड़ गई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट