PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके शराब तस्कर अपने काले धंधे को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में पटना के दीघा थाना क्षेत्र से अबैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
दीघा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करते हुए लावारिश स्कॉर्पियो बरामद किया है। कुर्जी के बालू पर स्थित दरबार हाल के पास से लावारिश स्कॉर्पियो में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।
संदिग्ध अवस्था में खड़े स्कॉर्पियों को दीघा थाने की गस्ती टीम ने जाँच के दौरान बरामद किया है। पुलिस स्कॉर्पियों के मालिक और तस्करो को ढूढ़ने में जुटी है। कयास इस बात की भी लगाई जा रही है कि पुलिस की गश्ती को देख शराब माफिया फरार हो गए है। शराब कहां से लाई गई और यह खेप किसको पहुंचानी थी इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट